Train Viral Video: सोशल मीडिया पर कई मज़ेदार वीडियो वायरल होती है। जिसमें यूजर जमकर कमेंट्स करते है और जो जंगल में आग की तरह फैल जाती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक शख्स ने ट्रेन में जुगाड़ किया है। इस शख्स के जुगाड़ को देखकर सभी हैरान है। शख्य ने ट्रेन में अपने लिए जो सीट बनाई है वह चारपाई (खटिया अथवा खाट) की तरह दिखती है और शख्स स्लीपर कोच में ऐसी जुगाड़ कर रहा है जिसे देखकर सभी हैरान हैं।
शख्स ने ट्रेन में की ऐसी अनोखी जुगाड़
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन में सीट के बीच में चारपाई की तरह रस्सी को बांध रहा है। स्पीलर कोच में दोनों ओर सीट होती हैं और बीच में खाली जगह होती है। शख्स ने इस खाली जगह को उपयोगी बनाने की कोशिश की है, जिससे उसका सफर आराम से कट सके। हालांकि इस शख्स को केवल रस्सी बांधते हुए देखा जा सकता। इस रस्सी के ऊपर वह कैसे लेटा यह इस वीडियो में नहीं दिखाया गया है। वहीं इस रस्सी वाले जुगाड़ पर लोग काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @MANJULtoons नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं इसके कैप्शन में लिखा है, मंत्री जी ने 7000 रेले चलवा दी है और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है। अब कहीं कोई समस्या नहीं है।’’ इस वीडियो को अभी तक .623.4K लोग देख चुके हैं और 5.3K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस पर यूजर्स काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “हमारे देश के रेल यात्री तेजस्वी तो है ही लेकिन साथ में काफ़ी क्रिएटिव और जुझारू भी है ।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बेचारा क्या करे टिकट ही इतनी महंगी है”
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।