Melodi Viral Video: भारत में हाल ही में लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं और एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना गया है। अपने लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरूआत पीएम मोदी ने ईटली के विदेशी दौरे के साथ की है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ईटली के दौरे पर गए थे। ईटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठकों का भी हिस्सा रहे। अब प्रधानमंत्री भारत वापस आ चुके हैं लेकिन ईटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
ईटली गए प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और इस दौरान मेलोनी ने वीडिया भी बनाया। इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 19.1 मिलियन लोग देख चुके हैं। वायरल हो रही वीडियो में पीएम मोदी और ईटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी नजर आ रहे हैं। हाथ हिलाते हुए मेलोनी कहती हैं “हैलो फ्राम द मेलोडी टीम”। पीछे खड़े पीएम मोदी भी हंसते हुए हाथ हिला रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के साथ ही एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हैशटैग मेलोडी भी ट्रैंड करने लगा है।
Lunga vita all'amicizia Italia-India! 🇮🇳 🇮🇹 https://t.co/vtOv8lfgft
इस वीडियो के जवाब में पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर जवाब देते हुए लिखा ‘इटली-भारत मित्रता अमर रहे!’। इससे पहले इटली की पीएम के साथ हुई मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। मैंने उन्हें भारत को जी7 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने और इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। हमने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में इटली-भारत संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों सहित भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करना जारी रखेंगे।’
Had a very good meeting with PM @GiorgiaMeloni. Thanked her for inviting India to be a part of the G7 Summit and for the wonderful arrangements. We discussed ways to further cement India-Italy relations in areas like commerce, energy, defence, telecom and more. Our nations will… pic.twitter.com/PAe6sdNRO9