Viral Video: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो काफी चर्चा में बनी हुई है। दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल की यात्रा करने से लेकर एक कपल के खुलेआम किस करने तक की घटनाओं ने काफी सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा दो महिलाओं की लड़ाई में हुआ पेपर स्प्रे का छिड़काव की घटना ने भी दिल्ली मेट्रो को चर्चा में लाकर रख दिया था।
दिल्ली मेट्रो से जुड़ी ये वीडियो केवल राजधानी में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी चर्चा का विषय बनी थी। हालांकि, मेट्रो से इन अजीबो-गरीब घटना की इस कड़ी में एक वीडियो और सामने आईं है। इस बार सामने आईं इस वीडियो की घटना ने सभी के होश उड़ा रख दिए है। जिसकी वजह यह है कि इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो के अंदर नहाता हुआ नजर आ रहा है।
इस वायरल वीडियो की खास बात तो यह है कि यह वीडियो भारत की राजधानी दिल्ली की नहीं, बल्कि देश से हजारों किलोमीटर दूर न्यूयॉर्क शहर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर एक यात्रा कर रहे शख्स ने मेट्रो को स्विमिंग पूल (Man Takes Bath On Metro) में तब्दील कर दिया है। जिसका कारण यह है कि एक शख्स मेट्रो के अंदर पूरे मजे से स्नान कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के अंदर एक शख्स बैठा हुआ होता है। उसके पास एक बड़ा सूटकेस भी बड़ा सूटकेस मौजूद होता है। इसी बीच वह अपनी सीट से खड़े होता है और सबसे पहले अपनी शर्ट उतारता है और उसके बाद फिर अपनी पैंट उतार देता है। कपड़े निकालने के बाद वह अपने जूते भी उतार देता है।
इसके बाद वह अपने सूटकेस की चैन खोलता है और उस सूटकेस में मौजूद सफेद रंग की पानी की कैन को सूटकेस में ही उड़ेलकर उसे पानी से भर देता है। इसके बाद वह अपने शरीर पर साबुन लगाना शुरू करता है। इस दृश्य को देखकर उसके पास बैठी महिला यात्री वहां से उठकर दूसरी ओर चली जाती है। हालांकि, वह शख्स अपना नहाना चालू रखता है और नहाने के बाद अपने कपड़े पहनकर मेट्रो से बाहर निकल जाता है।