Bihar Caste Politics: आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने एक बयान दिया है जिससे तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का कोई गुजारा नहीं। विधायक ने कहा, ‘‘आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि ऐसे टाइटल वाले लोग कभी भी फ्रंटफुट पर राजनीति नहीं कर सकते। बैकफुट पर रहते हुए शासन कर सकते हैं पर कभी उन्हें अब कभी सीएम की कुर्सी नसीब होने वाली नहीं है। सवर्ण लोग चाह रहे हैं कि फिर जगन्नाथ मिश्रा की सरकार बने। अब यह कतई नहीं हो सकता। लालू जी ने यह तो कर दिया है कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो कोई बहुजन ही बैठेगा। अगर उनकी औकात है तो मुट्ठी भर लोगों का नाम आगे करके चुनाव लड़के दिखा दे बिहार में। मिट्टी पलीद हो जाएगी। इसीलिए तो ये लोग लालू यादव से नाराज हैं।’’
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा ...
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड पर भड़के Chirag ...
Father’s Day 2025: Celebrities Marking Their First Year as Dads, KL Rahul To Henry Cavill ...
Mahua Moitra Wedding: कौन हैं पिनाकी मिश्रा?, जिनके साथ महुआ मोइत्रा ने की ...