Mittali Parulkar Biography : भारत में इन शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर भी कैसे पीछे रहा सकते हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शार्दुल अपनी मंगेतर मिताली पारुलक के साथ 27 फरवरी को सात फेरे लेंगे। आईए जानते हैं मंगेतर मिताली पारुलक कौन (Shardul Thakur Wife Mittali Parulka) के बारे में….
मिताली पेशे से एक बिजनेस वुमेन हैं लेकिन सुंदरता के मामले में बॉलीवुड अदाकारा को टक्कर देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिताली 'The Bakes' की संस्थापक हैं। उनका अधिकतर बिजनेस ठाणे, मुंबई में चलता है। मिताली ने फरवरी 2020 में "ऑल द जैज़ - लक्ज़री बेकर्स" नाम से अपना बेकरी बिजनेस शुरू किया था। ऑल द जैज़ - लक्ज़री बेकर्स में, वह कई प्रकार के केक, कुकीज, ब्रेड, बन्स इत्यादि की बिक्री करती है।
मिताली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। मिताली सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सभी अपडेट देती रहती हैं।
मिताली पारुलक का जन्म 1992 में मुंबई हुआ था। मिताली भारतीय नागरिक हैं। मिताली एक सफल बिजनेस वुमेन हैं। मिताली एक उच्च वर्गीय परिवार में पली-बढ़ी हैं। मिताली ने अपनी बुनियादी शिक्षा मुंबई भारत में की है।
मिताली और शार्दुल ने 29 नवंबर को मुंबई के एक निजी समारोह में सगाई की। सगाई समारोह करीब दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, गाई के कार्यक्रम में करीब 57 मेहमान शामिल हुए थे।
शार्दुल ठाकुर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट और वनडे में 22 विकेट लिए हैं। शार्दुल के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अभी तक कुल 61 मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 का है।