Mr. Mohan Savarkar - Chief Product Officer at TMPV Interview : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई टाटा Safari और Harrier Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। टाटा मोटर्स ने दोनों कारों को नए कॅास्मेटिक बदलाव के साथ बाजार में उतारा है। दोनों ही टाटा Safari और Harrier Facelift को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। दोनों गाड़ियां केवल डीजल के साथ पेश की गई है। कंपनी का ऐसा दावा है कि दोनों कारें 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देंगी।
पिछले कुछ समय में देश भर में टाटा कारों की गुणवत्ता में कमी की कई शिकायतें सामने आई हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों में कई बड़े बदलाव भी किए हैं। टाटा ने अपनी गाड़ियों मे क्या बदलाव किए हैं ये जानने के लिए हमने Mr. Mohan Savarkar - Chief Product Officer से खास बातचीत की है।