Monika Halan Podcast: Jagran TV ने प्रसिद्ध लेखक और Financial Expert मोनिका हालन से निवेश को लेकर कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने निवेश के बारे में खास बात की। मोनिका हालन ने भारत सरकार और सेबी की कई हाई-प्रोफाइल समितियों में काम किया है। उनके पास सार्वजनिक नीति का अनुभव है। वह बेस्टसेलिंग पुस्तक लेट्स टॉक मनी और लेट्स टॉक म्यूचुअल फंड्स की लेखिका हैं। इसके अलावा वह धन चक्र वित्तीय शिक्षा की संस्थापक हैं। उन्होंने द इकोनॉमिक टाइम्स, मिंट और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे मीडिया संगठनों में कार्य किया है। यदि आप मोनिका हालन के बारे में या निवेश के दृष्टिकोण को समझना चाहते हैं तो यह वीडियो जरुर देखें।