Monsoon Clothing Tips: बारिश के मौसम में समझ नहीं आता कि किस तरह के कपड़े कैरी करें। बारिश कभी भी अचानक हो जाती है जिससे भीगने का डर रहता है। ऐसे में यदि आप ऑफिस जा रहे हैं या फिर कहीं मौज-मस्ती करने जा रहें हैं तो भीगे हुए कपड़ों की वजह से काफी चिड़चिड़ापन हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि मानसून आने के बाद बरसात के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनें?
बारिश के मौसम में हमेशा अपने साथ एक स्कार्फ रखें। आप बारिश के मौसम में किसी भी कारण बाहर जा रही हैं तो आप अपनी ड्रेस के मैचिंग की स्कार्फ ज़रुर कैरी करें। ऐसे में यदि अचानक बारिश आ गई तो स्कार्फ आपके लिए कई कारणों से उपयोगी सिद्ध होगा।
गर्मी के मौसम में गहरे रंग के कपड़े पसंद नहीं किए जाते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में आप लाल, हरे या नीले रंग के कपड़े ट्राई कर सकतीं हैं।
बारिश के मौसम में रंगों का चुनाव आप अपनी मर्ज़ी से भी कर सकते हैं। क्योंकि इस मौसम में चटक रंग भी काफी पसंद किए जाते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जो भी कपड़ा आप चुन रहे हैं वह पारदर्शी न हो।
जार्जेट या शिफॉन भीगने के बाद पारदर्शी तो हो जाते हैं लेकिन इन कपड़ों की एक खास बात यह है कि यह कपड़े जल्द ही सूख जाते हैं। इसलिए यदि बारिश के मौसम में आप इन कपड़ों का चुनाव कर रहे हैं तो जार्जेट या शिफॉन को अच्छी तरह कैरी करें।
सूती कपड़े बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यह लगभग हर मौसम में पहने जाते हैं। बारिश के मौसम में भी सूती कपड़े पहने जा सकते हैं यह कपड़ा नमी को जल्दी सोख लेता है। सूती कपड़ों को हल्की-फुल्की बारिश में पहना जा सकता है। क्योंकि ज्यादा भीगने के बाद यह कपड़े सूखने में अधिक समय लगा लेते हैं।
बारिश के मौसम में नायलॉन फैब्रिक एक अच्छा ऑप्शन है। यह काफी आरामदायक होता है। यह फेब्रिक भीगने के बाद काफी जल्दी सूख जाता है और गर्मी भी पैदा करता है। इसलिए आप नायलॉन फैब्रिक को ट्राई कर सकते हैं।
Weather Report: Temperatures Drop in Shimla; Snow and Rainfall Expected in Several States ...
Weather Update: उत्तर भारत में दिवाली से पहले तापमान में गिरावट की ...
Weather Update: Delhi Continues to Suffer From Heat and Humidity; Orange Alert Issued For North ...
Monsoon Skincare: Is Rainy Weather Making Your Skin Sticky? Here’s How to Get Rid of ...