Most Hydrating Body Oils For Winter: पारा काफी नीचे जा चुका है। मौसम में बदलाव और वातावरण में बदलाव के कारण ठंडक महसूस होने लगी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि मौसम के इस बदलाव का एहसास आपसे भी पहले किसे हो जाता है? वो है आपकी Skin! जी, आप खुद को तो सर्दियों से बचाने के लिए स्वेटर, जैकेट, कंबल जैसे ना जाने कितने ही उपाय कर लेते हैं। वैसे ही शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए तरह-तरह के पकवान भी खा लेते हैं। आप अपनी स्किन के लिए क्या करते हैं। सर्दियों का मौसम स्किन में एक रूखापन आ जाता है जो स्किन की नमी को छीन लेता है। इसके साथ ही बढ़ता प्रदूषण और काम का स्ट्रेस शामिल होता है। सर्दियों के मौसम का ऑयली खाना सोने पर सुहागा का काम करता है। इसी वजह से सर्दियों में आपको अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की ज़रूरत होती है।
नारियल तेल हल्का, कम चिपचिपा और एक मीठी महक वाला होता है। नारियल का तेल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है, यह तेल किसी भी प्रकार के फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में मदद करता है। नारियल के तेल से मालिश करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
Olive Oli में कई प्रकार विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो सर्दियों में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करते हैं। बता दें इस तेल को आप गीली त्वचा पर लगाकर मालिश करें। साथ ही खुजली वाली त्वचा से निजात पाने के लिए जैतून के तेल में नींबू का रस मिला दें।
बादाम का तेल दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तेल है। बादाम का तेल त्वचा की गहराई आसानी से प्रवेश करता है। यह तेल बेहद हल्का होता है, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। साथ ही ये यह 100% Allergy Free Oil है।
Summer Care Tips: Effective Home Remedies to Get Rid of Body Odour Naturally ...
Kidney Detoxification: Easy & Effective Drinks to Detoxify Your Kidney ...
Karwa Chauth 2024: Nutritional and Healthy Food Options to Break Fast ...
Natural Hair Oils That Will Keep Your Locks Healthy and Scalp Cool During Summers ...