Moto G24 Power Review : अगर आप भी 10,000 रुपये के बजट में एक शानदार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। हाल में Motorola ने भारतीय बाजार में Moto G24 Power स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते हैं। 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Moto G24 Power को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हैं जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको दो कलर ऑप्शन Glacier Blue और Ink Blue में मिलेगा। Moto G24 Power में MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।