Moto G9 Plus को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। हाल हीं में इस फोन को कुछ specifications के साथ स्पॉट किया गया था। इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां फोन 277.15 यूरो (लगभग 23,700 रुपये) कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट के साथ आएगा।। अब इसको दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। मोटोरोला आगामी स्मार्टफोन मोटो जी 9+ में 4,700mAh की बैटरी दे सकती है और यह 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। बता दें कि मोटो जी 8 प्लस में 4,000mAh की बैटरी है, इसलिए यदि लिस्टिंग सटीक है, तो मोटो जी 9 प्लस की बैटरी इससे लगभग 16% बड़ी है।