Saurav Kittu Transgender Mountaineer: देश के पहले ट्रांसजेंडर पर्वतारोही बने सौरभ किट्टू, फतह की 6 हजार मीटर ऊंची वर्जिन पीक- Watch Video

09 Oct, 2020

 

जोश और जज्बा हो तो उपलब्धियां किसी सहारे की मोहताज नहीं होतीं। सौरव किट्टू टांक ने यह साबित कर दिखाया है। मध्य प्रदेश के ट्रांसजेंडर सौरव किट्टू टांक ने 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश की वर्जिन पीक  फतह कर ली है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो देश के पहली ट्रांसजेंडर हैं. लाहौल स्पीति की इस चोटी में तापमान करीब -15 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन शरीर को गला देने वाली ठंड से भी सौरव की गर्मजोशी में कोई कमी नहीं आई. एलजीबीटीक्यूए समुदाय के सदस्य सौरव ने 6 हजार मीटर ऊंची इस चोटी को छुआ है.मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक काजल मंगलमुखी ने कहा कि माता-पिता द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद संस्थान ने सौरव का पालन-पोषण किया. इतनी ऊंची चोटी पर सौरव द्वारा तिरंगा फहराने पर हमें गर्व है. सौरव को केंद्र सरकार की ओर से भी हौसला अफजाई मिली। सौरव और उनके सहयोगियों ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने सौरव को उनकी उपलब्धि के लिए सराहा.  

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK