Ravi Kishan's Daughter: भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनेंगी। इशिता अभी 21 साल की है, बहुत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। इशिता दिल्ली निदेशालय की '7 गर्ल बटालियन' की कैडेट है।
दरअसल इशिता शुक्ला की डिफेंस ज्वाइन करने की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल होंगी।’ इस पोस्ट पर एक्टर के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और ये युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए शस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है।
इशिता शुक्ला ने इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था, इस मौके पर रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व है। इशिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी।’ आपको बता दें कि इशिता के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं- रीवा, तनिष्क और सक्षम। इसमें से रीवा अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है। उन्होंने इसके लिए फिल्म निर्माण और अभिनय में प्रशिक्षण भी लिया है।