Mukesh Chhabra Interview: साल 2006 में कास्टिंग का कॉरपोरेट स्टाइल में दफ्तर खोलकर सबको हैरान करने वाले मुकेश छाबड़ा ने फिल्मी दुनिया को एक नया नज़रिया दिया। मुकेश छाबड़ा फिल्मों में नए चेहरों और छोटे शहरों से आए लोगों को अहमियत देना पसंद करते हैं और अब यही उनकी पहचान बन गई है। जवान जैसी सुपरहिट और बड़ी मूवी की कास्टिंग की जबरदस्त चर्चा रही। इस मूवी की कास्टिंग का सारा श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को जाता है।
मुकेश छाबड़ा से खास बात-चीत
हर ज़िंदगी ने मुकेश छाबड़ा से खास बात-चीत की। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने कैसे अपने सफर की शुरुआत की और किस तरह नए चेहरों को बॉलीवुड की पहचान बनाया। साथ ही उन्होंने जवान की कास्ट के बारे में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कास्टिंग करते समय रखते हैं किन बातों का ध्यान, मुकेश छाबड़ा के बारे में दिलचस्प बातें जानने के लिए देखें यह वीडियो...