Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्य लगातार इस बात को ज़ोर दे रहे थे कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि जहर से हुई है। उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि जेल में उसको धीमा ज़हर दिया है। इसके बाद मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिए गए जिसकी रिर्पाट आ गई है। जिसमें साफ हो गया है कि मुख्तार अंसारी की मौत जहर से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी। आपको बात दें कि मंडल कारागार की बैरक में बंद मुख्तार अंसारी 28 मार्च की शाम को चक्कर खाकर गिर गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।