Mumbai Lockdown: Bandra Station पर हजारों Migrant Labourers भीड़ जुटने की जानें पूरी कहानी - Watch Video

15 Apr, 2020

Mumbai Lockdown: मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को हज़ारों की तादाद में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। इन लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी किया गया है। इस बीच इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकसाथ जुटने के बाद हड़कंप मच गया। ये लोग यहां इकठ्ठा होकर अपने गृहराज्य जाने की मांग कर रहे थे। जब इन लोगों ने पुलिस की बातें नहीं सुनी तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। चलिए आपको बताते हैं की आखिर क्या है पूरा मामला दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के करीब 6 घंटे बाद ये लोग बांद्र स्टेशन के नजदीक सड़कों पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके गृहराज्य को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए। ये सभी प्रवासी मजदूर मुंबई में दिहाड़ी पर काम करते हैं। इस भीड़ के इकठ्ठा होने के मामले में पुलिस ने विनय दूबे नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। लॉकडाउन के बीच विनय दूबे पर सोशल मीडिया के ज़रिए भीड़ को इकठ्ठा करने का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस ने करीब हज़ार लोगों के खिलाफ भी अफवाह फैलाने के मामले में उनपर FIR दर्ज कर लिया है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK