Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा कराने का आरोप बीजेपी और आरएसएस पर लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मकसद है फूट डालो और शासन करो। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। यह पूरे राज्य में भ्रामक और झूठा अभियान चला रहे हैं।’’ आगे उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दंगों में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...