Nainital Forest Fire: उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी आग का तांडव अभी तक लगातार जारी है। आग बुझाने के लिए कई प्रयास करने के बाद भी जब आग नहीं बुझी तो अब आग बुझाने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को वायुसेना ने हेलीकाप्टर से पौड़ी के डोभ-श्रीकोट के जंगल में लगी आग को बुझाने को पानी का छिड़काव किया। हेलीकाप्टर से पानी अलकनंदा नदी से लिफ्ट किया गया। इसके साथ ही फैसला किया गया जंगलों में बार-बार आग लगाने की घटनाओं में पकड़े जाने वाले व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और ऐसे व्यक्तियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।