Narak Chaturdashi 2020: नरक चतुर्दशी से पहले जानें कुछ जरूरी बातें, नहीं रहेगा अकाल मृत्यु का डर

12 Nov, 2020
Narak Chaturdashi 2020: नरक चतुर्दशी से पहले जानें कुछ जरूरी बातें, नहीं रहेगा अकाल मृत्यु का डर

Narak Chaturdashi 2020: दीपोत्सव के ठीक दूसरे दिन नरक चतुर्दशी अथवा रूप चौदस का दिन होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कई बातों का ध्यान रखना चाहिए इस दिन को मनाना चाहिए। 

तो आज हम आपको इस लेख में नरक चतुर्दशी मनाने के लिए पांच जरुरी बातों के बारे में बताएंगे।

इस दिन सूर्योदय से पहले शरीर पर तेल लगाकर स्नान करें। सूर्योदय के पश्चात स्नान करने वाले के वर्ष भर के शुभ कार्य नष्ट हो जाते हैं।

स्नान करने के बाद दक्षिण की ओर मुख करके यमराज से प्रार्थना करने पर आपके के वर्ष भर के पाप नष्ट हो जाते हैं।   

इस दिन शाम को देवताओं का पूजन कर घर, बाहर, सड़क आदि प्रत्येक स्थान पर दीपक जलाकर रखना चाहिए। घर के प्रत्येक स्थान को स्वच्छ करके वहां दीपक जलाना चाहिए। 

इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है एवं दरिद्रता का नाश होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर उबटन और स्नान करने से वर्ष भर तक सुंदरता में वृद्धि होती है।

साथ ही इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने वाले लोग सभी पापों से मुक्त होकर सीधा स्वर्ग जाते हैं। आप इस दिन कुछ विशेष उपाय आजमाकर मिलने वाले फल की शुभता में वृद्धि कर सकते हैं। 

 

नरक चतुर्दशी के उपाय- 

इस दिन आप सूर्योदय से पहले उठ जाएं और दिनचर्या से निवृत्त होकर हल्दी, चंदन, बेसन, शहद, केसर और दूध का उबटन लगाएं। इसके बाद स्नान करें फिर पूजा करें। ऐसा करने से सकारात्मकता बढ़ेगी और शुभ फलों की प्राप्ति होगी। नरक चतुर्दशी के दिन सुबह तेल लगाकर अपामार्ग की पत्तियां जल में डालकर स्नान करने से नरक से मुक्ति प्राप्त होती है। केवल उबटन और स्नान ही ना करें बल्कि इस दिन इत्र भी लगाएं और अच्छी तरह से तैयार हों। इस दिन विशेष रूप से अपने सौन्दर्य पर ध्यान दें। ताकि साल भर आपका सौंदर्य ऐसे ही बरकरार रहे। चतुर्दशी की रात को कोई भी तेल अथवा तिल के तेल के 14 दीपक जरूर जलाएं, ऐसा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। चतुर्दशी के दिन नए पीले रंग के वस्त्र पहनकर यम का पूजन करें। इससे अकाल मृत्यु तथा नरक जाने का डर नहीं रहता। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK