नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले Rishab Shetty का पत्नी ने कुछ इस तरह किया स्वागत, वायरल हुआ वीडियो

18 Aug, 2024
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले Rishab Shetty का पत्नी ने कुछ इस तरह किया स्वागत, वायरल हुआ वीडियो

70th National Film Awards : ऋषभ शेट्टी इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई, जिसमें ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। 'कांतारा' फिल्म की जीत पर जूनियर एनटीआर और यश ने उन्हें बधाई दी है। फैंस लगातार एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। 'कांतारा' की इस सफलता के बाद मेकर्स और स्टार कास्ट के बीच खुशी का माहौल है और हो भी क्यों ना। 'कांतारा' उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म थी और उसी फिल्म ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिला दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक्टर की जीत का जश्न बहुत ही खास अंदाज में मनाते हुए देखा जा सकता है। 

ऋषभ शेट्टी की पत्नी ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Pragathi Shetty (@pragathirishabshetty)

 

ऋषभ शेट्टी को जब राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो उनकी पत्नी और बेटी ने उनका घर पर बहुत ही प्यार से स्वागत किया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऋषभ शेट्टी की पत्नी ने घर को सजाया हुआ था और आरती का थाल लेकर दरवाजे पर खड़ी थीं। ऋषभ जैसे ही घर पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी को  गोद में उठा लिया और फिर पत्नी ने उनकी आरती उतारी। ऋषभ की पत्नी, प्रगति ने इस खूबसूरत पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें ऋषभ पर बहुत गर्व है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बहुत धूम मचाई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस फिल्म का दूसरा भाग यानी प्रीक्वल बन रहा है जिसे ऋषभ शेट्टी खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस 'कांतारा' के प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

16 करोड़ में बनी फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी थी, बाद में इसे हिंदी समेत कई अन्य भाषओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म मात्र 16 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने सिनेमाघरों में करीब 360.33 करोड़ की कमाई की थी। अब फिल्म के प्रीक्वल पर काम चल रहा है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दूसरे पार्ट को भी ऋषभ शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे।  


यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK