National Girl Child Day 2025 Wishes: राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष रूप से भारतीय समाज में लड़कियों के अधिकारों, उनके शिक्षा और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी इसलिए 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 2008 में भारत सरकार ने की थी। तब से लेकर आज तक राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को लड़कियों के लिए खास बनाएं और उन्हें शुभ कामना संदेश भेजें।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 शायरी (National Girl Child Day 2025 Shayari)
घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी,
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी!
जिस घर में होता है बेटी का सम्मान,
वह घर होता है स्वर्ग के समान!
होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो,
उस का माहौल खुशनुमा होगा!
ओस की एक बूंद सी की होती है बेटियां,
स्पर्श खुरदरा हो तो रोती हैं बेटियां,
रोशन करेगा बेटा एक कुल को,
दो-दो कुलों की लाज को ढोती हैं बेटियां।
बेटी को मत समझो कभी भी भार,
यही हैं सबके जीवन का आधार!
कौन तुम्हें कहता है अबला,
दबी राख चिंगारी हों,
ममता की जीवंत मूरत हो,
भारत की तुम बेटी हो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 कोट्स (National Girl Child Day 2025 Quotes)
बेटी को जो दे पहचान, वही माता-पिता है महान।
बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वो पढ़ेंगी तो बनेगी अगली पीढ़ी।
बेटी इस दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है।
ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है, बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है।
बेटियों को केवल शिक्षित करने की ज़रूरत नहीं, बल्कि उनके सपने भी हमारी जिम्मेदारी हैं।
बालिका केवल एक संतान नहीं, बल्कि समाज का भविष्य होती है।
एक शिक्षित बालिका, एक सशक्त समाज की नींव रखती है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 मैसेज (National Girl Child Day 2025 Message)
बेटियां हैं देश का अभिमान, उनके सपनों से सजेगा नया हिंदुस्तान।
बालिका दिवस पर लें यह प्रण, हर बेटी को देंगे शिक्षा और सम्मान।
बेटी पढ़ेगी, बेटी बढ़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा।
हर बेटी को मिले प्यार और सम्मान, यही है खुशहाल समाज का पहचान।
बेटियां बोझ नहीं, वरदान हैं, उन्हें शिक्षा और अधिकार दें।
जहां नारी का मान बढ़ता है, वहां खुशहाली का दीप जलता है।
बेटी को अवसर दें, वह आसमान छू सकती है।