Kangana Ranaut Tiku Weds Sheru:
बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी प्रोड्यूसर के तौर पर अपना काम शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के बैनर के तहत अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया था। जिसका नाम है ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru). इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना रनौत की इस फिल्म में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हो गई है। इसके बारे में कंगना ने खुद अपने इंस्टा पोस्ट शेयर करके बताया है।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में नवाजुद्दीन की एक फोटो शेयर किया है और लिखा है, 'टीम में आपका स्वागत है सर।' वहीं, मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह लिखा था कि, '‘टीकू वेड्स शेरू’ टीम में शामिल हुए हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता। अपने शेर को पाकर हम गौरव महसूस कर रहे हैं। filming जल्द ही शुरू होगी' आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) का लोगो साझा किया था। इस लोगो में गरजते हुए शेर की तस्वीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि कंगना ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों ही अपनी प्लेटफॉर्म पर अपने अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के बारे में जानकारी दी थी। यह फिल्म एक लव और सटायर स्टोरी पर बेस्ड होगी। कंगना ने कैप्शन में लिखा था, ‘मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के लोगो की लॉन्चिंग के साथ ही 'टीकू वेड्स शेरू' से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहीं हूं, इसके लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है’।
Kangana Ranaut Electricity Bill: Mandi MP Gets Rs 1 Lakh Electricity Bill, HPSEBL Rejects Claim ...
Krrish 4: Hrithik Roshan Set to Make His Directorial Debut, Check Out These Bollywood Actors ...
Kangana Ranaut Birthday: Blockbuster Bollywood Films Rejected by The ‘Queen’ Actress ...
Kangana Ranaut के निशाने पर आई Sanya Malhotra, फिल्म Mrs पर कसा तंज ...