Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनवों के लिए सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। महाराष्ट्र के जाने-माने नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा पूर्व से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अनुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिली है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में सभी सीटों पर मतदान है और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे।