Supreme Court on NEET UG: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है और हर दिन के साथ नई बातें भी सामने आ रही हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। गुरुवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में केंद्र सरकार को सीबीआई की जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले बिहार पुलिस और इकॉनामिक ऑफेंस विंग की जांच की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए। इस जांच की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए शनिवार को शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।