Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडु में सौर्या एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। घटना बुधवार त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। हादसे के वक्त प्लेन में पायलट समेत कुल 19 लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं केवल पायलट की ही जान बची है। पायलट को इलाज के लिए काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 11 बजे हुआ। विमान ने उड़ान भरी ही थी कि रनवे पर फसिल गया जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ।
विमान ने काठमांडु से पोखरा के लिए उड़ान भरी ही थी कि हादसे का शिकार हो गया। रनवे पर फिसलने की वजह से प्लेन का संतुलन बिगड़ गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से विमान का संतुलन बिगड़ा और जमीन पर जा गिरा। प्लेन क्रैश होने के बाद धुंए के गुबार को दूर से देखा जा सकता था। हादसे के वक्त प्लेन में 19 लोग सवार थे लेकिन सिर्फ पायलट की जान की बच सकी है। हादसे की बाद की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खौफनाक था।
Tragic 💔#Kathmandu 🇳🇵 : A private airlines plane crashed at Tribhuvan International Airport after skidding off the runway during takeoff. The Shaurya Airlines plane was departing for Pokhara with 19 passengers. 18 people died , only the pilot survived. Om Shanti🙏🏻#Nepal… pic.twitter.com/lFY2ILDIaF
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/tWwPOFE1qI
हादसे के बाद पुलिस और फायरफाइटर्स हादसे की जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं। नेपाल में यह हादसा कोई नया नहीं है इससे पहले भी कई बार प्लेन नेपाल में हादसे का शिकार होते रहे हैं।