New Covid Variant: देश में कोरोना के केस बढ़ने से टेंशन का माहौल बढ़ता जा रहा है। कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अब कोरोना की एंट्री दुबारा से हो चुकी है। एक बुजुर्ग महिला की तबियत खराब होने के बाद उसका देस्ट करवाया गया, जिसके बाद पता चला कि वो महिला पॉजिटिव है।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को होम आईसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। ऐतिहात के तौर पर मास्क लगाएं और लोगों से उचित दूरी बना कर रखें। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसकों लेकर लोगों के मन में चिंता बढ़ती ही जा रही है।