CWG 2022 Closing Ceremony में Nikhat Zareen और Sharath Kamal रहेंगे भारत के ध्वजवाहक

08 Aug, 2022

CWG 2022 Closing Ceremony: Commonwealth Games 2022 के आखिरी दिन India के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए Gold Medal जीता। अब Commonwealth Games की Closing Ceremony में India ने Nikhat Zareen और Sharath Kamal को ध्वजवाहक चुना है।

जिसकी वजह यह है कि Nikhat ने Boxing में गोल्ड जीता है। जबकि Sharath ने Table Tennis में गोल्ड जीता। जबकि Commonwealth Games 2022 के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारत के ध्वजवाहक थे।

रात 12.30 बजे शुरू होगी Closing Ceremony

जानकारी के मुताबिक, CWG 2022 Closing Ceremony का आयोजन बर्मिंगम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया जाएगा। यह भारतीय समय के अनुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा। इसमें कई बड़े दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे। भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ''निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।''

भारत रहा चौथे स्थान पर 

दूसरी तरफ, आज गोल्ड मेडल की हैट्रिक के बाद इस बार हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत कुल 61 मेडल जीतने में कामयाब हो सका है। इन 61 पदकों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है। भारत के खिलाड़ियों की मेहनत का ही यह असर है कि इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए चौथा पायदान हासिल किया।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK