Noida Viral News: उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में चोरा करने का अनोखा मामला सामने आया है। इस तरह की चोरी के बारे में आपने आज से पहले नहीं सुना होगा। चोरी करते हुए चोरों ने ना केवल लाखों का सामना चुराया इसी के साथ उन्होंने बरसाती मौसम का आनंद लेते हुए घर में पकोड़े भी बनाए। कहीं पान थूंका तो कही बीड़ी भी पी। चोरी की इस अनोखी घटना के सामने आने के बाद से ही नोएडा में रह रहे लोगों में डर का माहौल है। पीड़ित लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है।
बीते 24 घंटों में नोएडा के कई घरों में लाखों की चोरी हुई है। सभी चोरियों का पैटर्न लगभग एक जैसा नजर आ रहा है। खाली घर को देख कर ताला तोड़ते हुए चोर घर में दाखिल होते हैं। बड़ी ही तसल्ली से चोरी को अंजाम देते हुए किचन में पकोड़े बनाकर खाते हैं, कहीं पान थूकते हैं तो कहीं बीड़ी भी पीते हैं। इसके बाद कैश, जेवरात और सभी कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। इस तरह की एक नहीं बल्कि कई वारदातें सामने आईं हैं।
नोएडा के सेक्टर 82 से पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर पर रखे गहने और कैश सब कुछ चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरी भी पूरे आराम के साथ की। पकौड़े तलकर खाए, इसके बाद आराम किया और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द की आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घर वापस लौटने पर उन्हें इस्तमाल किए हुए टिसूज भी पड़े हुए मिले।
नोएडा पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तालाश में जुट गई है। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देकर एक टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरों के इस तरह के ठाठ देखकर हर कोई हैरान है।