Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अश्लीलता की सारी हदें पार करते जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो कि होली के मौके पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का है और इसमें स्कूटी पर इंटीमेट रील बनाई जा रही है। स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं। एक लड़का स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठी दो लड़कियां पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकतें करती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो कब फिल्माया गया है और नोएडा में कहां का है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस की तरफ से इनके ऊपर इस हरकत के लिए 30 हजार रुपय का जुर्माना लगाया है।
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
गाड़ी नंबर - (UP16C - X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr
होली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं। सबसे आगे बैठी लड़का स्कूटी चला रहा है। पीछे बैठी दो लड़कियां बॉलीवुड की फिल्म रामलीला के गाने ‘अंग लगा दे’ पर अश्लील हरकत कर रहीं हैं। वीडियो में ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। बिना हेलमेट के ड्राईविंग के साथ साथ ट्रिपलिंग और स्टंट का ये वीडियो लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और ऐसी हरकत करने के लिए उनके ऊपर 30 हजार रुपय का जुर्माना लगाया गया है। वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस वीडियो को एक्स पर @Mohd_Aqib9 नाम के पेज से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि ‘गाड़ी नंबर - (UP16C - X0866) बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें’।