Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया गया। पुलिस को मामन खान की दो दिन की रिमांड मिल गई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर बुलाया, पर वे जांच में शामिल नहीं हुए। मामन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।
पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। नूंह में हिंसा फिर से न भड़के इसके लिए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। भारी तादाद में आरएएफ के जवान और हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ली जी रही है और चप्पे चप्पे पर निगरानी चल रही है।