Nusrat Jahan Pregnancy News: नुसरत जहां हैं प्रेग्नेंट, फैंस दे रहे हैं बधाई, पति इस खबर से बेखबर….

07 Jun, 2021
google Nusrat Jahan Pregnancy News: नुसरत जहां हैं प्रेग्नेंट, फैंस दे रहे हैं बधाई, पति इस खबर से बेखबर….

Nusrat Jahan Pregnancy News: 

टीएमसी की फेमस सांसद नुसरत जहां को लेकर ऐसी न्यूज़ आ रही है  कि वो मां बनने वाली हैं। इस खबर से नुसरत के फैन्स चौंक तो गए हैं मगर इसके साथ ही खुश भी हैं। नुसरत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि सांसद की ओर से इस खबर पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

6 महीने प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां

हिंदुस्तान टाइम्स बंगला की एक रिपोर्ट के अनुसार नुसरत 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही ये भी न्यूज़ है कि उनके पति निखिल जैन को pregnancy के बारे में कुछ भी नहीं पता है। वहीं एक बांग्ला चैनल के अनुसार निखिल का कहना है कि “उनकी शादी टूटने की कगार पर है। चैनल का दावा है कि निखिल और नुसरत पिछले साल के अंत से ही साथ नहीं रह रहे हैं।” 

 

तसलीमा नसरीन की प्रतिक्रिया

इन अपुष्ट न्यूज़ के बाद अब इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं। बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने बोला है कि नुसरत और उनके पति निखिल जैन में अगर संबंध ठीक नहीं हैं तो उनको अब तलाक ले लेना चाहिए। तसलीमा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर ये लिखा...

'बेमतलब किसी संबंध में बने रहना दोनों ही पक्षों के लिए अच्छा नहीं है इसलिए अगर उनके आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं तो उन्हें तलाक ले लेना चाहिए।' तसलीमा ने आगे कहा-' जब मैंने नुसरत और निखिल की शादी की बात खबर सुनी थी तो बहुत खुशी हुई थी। मैं सांप्रदायिकता में यकीन नहीं करती इसलिए जब भिन्न धर्मों के लोगों की शादी की खबर सुनती हूं तो स्वाभाविक तौर पर मेरा मन खुश हो जाता है।'

 

बीजेपी के यश दासगुप्ता के करीब हैं नुसरत जहां

इसी सब के बीच मीडिया रिपोर्ट की मानें तो निखिल ने कहा है कि वे पिछले 6 महीने से नुसरत के संपर्क में ही नहीं हैं। दूसरी ओर नुसरत के टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ अफेयर की भी खबरें सामने आ रही हैं। दोनों कुछ समय पहले साथ में जयपुर व अजमेर शरीफ में स्पॉट किए गए थे।  


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK