NZ vs PAK : पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान दो मैच हार चुकी है। दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी। पूरी टीम 41.2 ओवर में ही 208 रन पर पवेलियन लौट गई। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान पूरी तरह फेल नजर आए। रिजवान 5 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं बाबर आजम 3 गेंद पर 1 रन बनाकर वापस लौट गए। टीम को मिली इस करारी हार के बाद कप्तान रिजवान का बयान भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…?
मैच खत्म होने के बाद बाद मोहम्मद रिजवान ने बताया कि टीम ने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह दुखद है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हमने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने स्विंग का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं किया और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बाद में फहीम और नसीम ने हमारे लिए कड़ा संघर्ष किया। ये चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ हैं, लेकिन हम कोई बहाना नहीं बना सकते। हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और हमें कुछ अलग करने की जरूरत है।”
न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के मिच हे ने शानदार 99 रनों की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में बेन सीयर्स ने 5 विकेट झटके। 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय उनके 8 विकेट सिर्फ 114 रनों पर गिर गए थे और न्यूजीलैंड की जीत लगभग तय हो चुकी थी। लेकिन फिर फहीम अशरफ और नसीम शाह ने 9वें विकेट के लिए बेहतरीन 60 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को बेन सियर्स ने अशरफ को आउट करके तोड़ा, जिन्होंने 73 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद नसीम शाह ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार, बेन सियर्स ने 42वें ओवर में नसीम को भी आउट कर दिया और पाकिस्तान की पारी 208 रनों पर सिमट गई।
Pakistan Train Hijack Update: IED Blast in Khyber Pakhtunkhwa, JUI Leader Injured ...
Pakistan Train Hijack Update : पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक! BLA दे रहा पाकिस्तान को ...
Weather Update: IMD Forecast Heavy Rain in 12 States, Temperature Expected to Decline on Holi ...
IIT Baba Trolled For His Failed Prediction Against India’s Victory In Champions Trophy 2025 ...