Coronavirus in India: दिल्ली में ठंड के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। विगत 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1282 टेस्ट हुए हैं। जिनमे 24 घंटे में 10 मरीज रिकवर हुए हैं। जबकि आठ नये मामले सामने आये हैं।
दिल्ली में कोरोना के टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है।। ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 26,521 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19,80,736 तक पहुंच गई है।
सरकार की सर्विलांस रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे के दौरान 324 पॉजिटिव नमूनों की सीक्वेंसिंग से भारत में सभी ओमिक्रॉन वेरिएंट की उपस्थिति का पता चला है। जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में इन ओमिक्रॉन के इन वेरिएंट्स का पता चला है, वहां मृत्यु दर या कोरोना के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।