बिहार की राजधानी पटना के आर ब्लॉक में किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क का सीएम नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया। इस दौरान पत्रकारों ने सीएम इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह को लेकर सवाल किए, जवाब देते हुए सीएम भड़क गए और Media पर ही अपनी भड़ास निकाल दी। सीएम नीतिश ने कहा कि, “ये दुखद है कि किसी की हत्या होती है, हत्या का कोई ना कोई कारण होता है और पुलिस उसी की जांच करती है। घटना घटते ही मैंने खुद डीजीपी से इस संदर्भ में बात की है, इस मामले में भी जल्द ही अपराधियों की होगी गिरफ्तारी होगी और स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाने का काम किया जाएगा।”
रूपेश हत्याकांड पर सीएम ने कहा कि, “मैंने डीजीपी से बात की। एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का मनोबल न गिराएं। अगर कोई अपना कर्तव्य पूरा नहीं करता है, तो कार्रवाई की जाती है।’ ‘2005 से पहले क्या हुआ? बहुत अपराध हुए। क्या आज भी ऐसा ही है?... जहां तक अपराध की घटनाओं का सवाल है। देश में बिहार इस मामले में 23वें स्थान पर है। कानून लागू हैं। पुलिस ज्यादा जानकारी का पता लगा रही है। इस मामले में तेजी से सुनवाई की जाएगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुझे डीजीपी ने आश्वासन दिया है।”
आपको बता दें कि, पटना में अपराधियों ने सरेआम इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी। इस वारदात को उस समय अजाम दिया गया जब रुपेश Airport से घर लौट रहे थे। देर रात हुए इस घटना के दौरान पुलिस के अफसर और जवान सड़कों पर थे लेकिन अपराधियों का फिर भी कोई पता न चल सका। पटना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 25 से अधिक पुलिस पदाधिकारी जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस अपार्टमेंट रहते थे, वह CCTV कैमरा भी काम नहीं कर रहा है। पुलिस ने इस केस में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है उन्हें इस केस से जड़े कई अहम सुराग मिलने का दावा किया है। पुलिस की ओर से दावे की जा रहे हैं लेकिन हत्यारे अभी भी फरार है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…