OnePlus 12 Glacial White Unboxing : वनप्लस जल्द ही भारतीय बाजार में OnePlus 12 को एक नए कलर ऑप्शन लॉन्च करने जा रही है। अब इस फोन को आप Glacial White में खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज में मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको 5,400 mAh बैटरी और 50W AIRVOOC चार्जिंग फीचर मिलता है। OnePlus 12 स्मार्टफोन 6.82 इंच QHD+ 3168*1440 रेजोल्यूशन पिक्सल और 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….