OnePlus 12R Sunset Dune Limited Edition : वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 12R का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब वनप्लस 12R Sunset Dune edition पेश किया है जो कूल ब्लू और आयरन ग्रे में आता है। वनप्लस 12आर सनसेट ड्यून कलर 8GB+256GB की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही आपको OnePlus Buds 3 बिल्कुल फ्री में मिलेगा, जिसकी कीमत 5,500 रुपये हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके का फायदा उठा सकते हैं और OnePlus 12R Sunset Dune Limited Edition को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।