Oppo Find N2 Flip आज के समय का सबसे चर्चित Flip Phone है। लॉन्च होने के बाद से ही यह फोन चर्चा में बना हुआ है। कैमरा व शानदार प्रोसेसर के साथ ही यह फोन अपने यूनिक डिजाइन की वजह से लॉन्च के पहले ही काफी लोकप्रिय हो गया था। लेकिन यह फोन कितना मजबूत है और इसका फोल्ड कैसा है इन सब बातों को समझाने के लिए Jagran HiTech के Tech Editor Konark ने इस फोन को 30 दिनों तक इस्तेमाल किया।
एक Content Creator होने के नाते Konark अपने फोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो वीडियो बनाना हो, या फिर जरूरी मीटिंग, इन सब कामों में यह फोन उनके लिए कितना सही रहा व इसकी बैट्री और इसके फोल्ड की ड्यूरेबिल्टी कैसी है, इसे 30 दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद Konark इस वीडियो में हमसे ये सभी जरूरी बातें साझा कर रहे हैं। आप भी देखें ये वीडियो-