OPPO Find X8 Long-Term Review : ओप्पो ने पिछले साल अपनी X-Series के लेटेस्ट फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन के बारे में। फाइंड एक्स8 फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इसके साथ इसमें 3nm डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल वाइड, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।