Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में ईरान ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान दोनों ईरान के पड़ोसी हैं। दोनों ही देशों के साथ ईरान के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। ईरान पड़ोसी होने के नाते दोनों देशों को अपनी प्राथमिकता मानता है। भारत और पाकिस्तान इस वक्त एक मुश्किल वक्त में है। ईरान इस मुश्किल समय में दोनों देशों के बीच समझ बढ़ाने के लिए तैयार है।‘‘ ईरान के अलावा सऊदी अरब भी दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है।