Cricketers on Pahalgam Attack : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जान गंवाने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने को लिए ये फैसला लिया है। मैच के दौरान किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा और पूरा मैच शांति के साथ खेला जाएगा। इतना ही नहीं चीयरलीडर्स का डांस भी दर्शकों देखने को नहीं मिलेगा। मैच के दौरान लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। मैच खत्म होने के बाद पटाखे भी नहीं जलाए जाएंगे। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने गहर दुख जताया है, वहीं कई क्रिकेटर्स ने इस पूरे मामले पर करारा जवाब देने की बात कही है।
Deeply saddened by the attack on tourists in Pahalgam. Praying for the victims and for the strength of their families 🙏🏻 Let us stand united in hope and humanity. #PahalgamTerroristAttack
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 22, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे क्रिकेट जगत ने कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे कई क्रिकेटरों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस कायराना हरकत के दोषियों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए गौतम गंभीर ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जिन्होंने अपनों को खो दिया उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें कीमत चुकानी होगी। भारत स्ट्राइक करेगा।” वहीं युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बेहद दुखी हूं। इस हमले का जो शिकार बने हैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इंसानियत और उम्मीद के लिए एकजुट होकर खड़े होते हैं।”
Heartbreaking to hear about the attack in Pahalgam. My prayers are with the victims and their families. Violence like this has no place in our country.
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 22, 2025
शुभमन गिल ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, ‘’पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।” ईशांत शर्मा ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई, मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है। मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए। वहीं इरफान पठान ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, “हर बार जब किसी बेगुनाह की जान जाती है, तो इंसानियत हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ, उसे देख और सुनकर दिल टूट गया। मैं अभी कुछ दिन पहले ही वहां था, ये दर्द बहुत अपना सा लग रहा है।