Paisa Policy Aur Bazaar: GST से आम आदमी को फायदा हुआ या नुकसान? महंगाई बढ़ाने में GST का कितना योगदान?

04 Oct, 2022

पैसा पॉलिसी और बाजार एक ऐसा शो है, जो अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं को डिकोड करता है, साथ ही नीतियों को सरल बनाता है और आपको आकर्षक और इनफॉर्मेटिव तरीके से बाजार से जोड़े रखता है। इस एपिसोड में  A2Z Taxcorp के Founder, Bimal Jain और Ernst & Young India के Tax Partner, Bipin Sapra मौजूद हैं।

उन्होंने जागरण बिजनेस के Consulting Editors, Geetu Moza और Vivek Mittal के GST से जुड़े सवालों के जवाब दिए।  साथ ही, उन्होंने GST से  आम आदमी को होने वाले फायदे को गिनाए?  इसके अलावा, पेट्रोल, डीजल और Aviation Turbine Fuel कब तक आएंगे GST के अंदर? GST की विभिन्न दरों को समझाया।

इस एपिसोड में बताया गया कि GST अबतक का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कंपनियों को GST से पहले टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता था। लेकिन GST आने के बिजनेस करने में आसानी हुई और टैक्स क्रेडिट भी मिलने लगा। अब हर राज्य में एक जैसा टैक्स होने से व्यापार में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती।

हालांकि, GST से जुड़े फैसले लेने वाली GST काउंसिल ने पुराने  Tax system से नए सिस्टम में बदलाव के लिए एक उदार फ्रेमवर्क की अनुमति दी है। कोई भी कंपनी अपनी GST देनदारी के बदले पहले चुकाए गए service tax या GST क्रेडिट का क्लेम कर सकती है। अगर उसके पास टैक्स के भुगतान का प्रमाण नहीं है तो वह डीम्ड बेनेफिट प्रोविजन का फायदा ले सकती है। GST का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें टैक्स पर टैक्स नहीं लगता। इस वजह से इनपुट टैक्स क्रेडिट आसानी से अवेलेबल है।  इस वीडियो में बताया गया कि GST की वजह से महंगाई नहीं बढ़ रही है।

आम आदमी को बिल लेने से ज्यादा कैश में ट्रांजैक्शन करना पसंद है। इसके अलावा GST Council टैक्स स्लैब को कम करने पर विचार कर रहा है। कोई भी गलत GST चार्ज करता है तो उनपर शिकायत दर्ज करा सकते है। ज्यादातर रेट कम होने से रेवेन्यू बढ़ता है। उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर इन नियमों में बदलाव हुआ है और अब जिन व्यापारीयों का सालाना टर्न ओवर 20 करोड़ से ज्यादा है, और बिजनेस टू बिजनेस का लेनदेन करते हैं उन्हें अब E-Invoice जनरेट करना होगा. 


अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर  #rewarding  भी  है। तो आज ही विजिट करें -  https://bit.ly/3xNgbrs. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना  Free Demat Account 5paisa.com  पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK