Paisa Policy Aur Bazaar: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो Intraday Trading मे मिल सकता है बेहतर मुनाफा, देखें ये वीडियो

30 Dec, 2022

Paisa Policy Aur Bazaar: पैसा पॉलिसी और बाजार एक ऐसा शो है, जो अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं को डिकोड करता है, साथ ही नीतियों को सरल बनाता है और आपको आकर्षक और इनफॉर्मेटिव तरीके से बाजार से जोड़े रखता है। इस एपिसोड में Angel One के Head Advisory, Amar Dev Singh और ProfitMart Securities के Director Research, Avinash Gorakshakar मौजूद हैं। उन्होंने Jagran Business के Consulting Editor, Geetu Moza और Research Head, Vivek Mittal को बताया कि Intraday Trading के लिए Stock का चयन कैसे करें? Intraday Trading में नुकसान से  बचने के लिए क्या करे? Market गिरेगा या बढ़ेगा कैसे पता करें?Intraday Trading में कौन सी बातों का रखें ध्यान तो मिलेगा बेहतर मुनाफा?

इस एपिसोड में बताया गया कि Intraday Trading, Market के माहौल के हिसाब से Trending की जाती है। इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है। Intraday में Investor अपनी पोजीशन को उसी दिन square off करते हैं। वहीं, Share के Fundamental को देखकर इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि, एंट्री और एग्जिट के लिए स्टॉक का ट्रेंड समझना बहुत जरुरी होता है। Index के लिए 5 मिनट और शेयरों के लिए 15 मिनट के बाद चार्ट देखना जरूरी होता हैं। बाजार में शेयरों को बेचने का सही समय को समझना बहुत जरुरी होता है। उन्होंने कहा कि नतीजों के समय ज्यादातर शेयरों में ट्रेंड देखने को मिलता है। इसके साथ ही, Stop Loss ट्रिगर होने के बाद भी शिफ्ट करना सही स्ट्रैटेजी नहीं है।इंट्राडे ट्रेडर को सबसे ज्यादा Liquidity वाले शेयरों में ट्रेड को देखें। उन्होंने बताया कि, वीकेंड में Nifty 50 और F&O में से 10 बेहतरीन स्टॉक चुन सकते हैं। इसके साथ ही, रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो और रिस्क मैनेजमेंट भी करना जरूरी है। हालांकि, ज्यादातर निवेशक Buy on Rumors, Sell on News करते हैं। Options में एंट्री और एग्जिट तेजी से करना बहुत जरूरी है। ट्रेडिंग के लिए काफी मेहनत और एनालिसिस करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि, ट्रेडिंग को एकदम अपना फुल टाइम प्रोफेशन ना बनाएं। Investor को क्वालिटी स्टॉक में Investment करना चाहिए। बाजार में सीखने समझने के बाद ही मुनाफा मिलता है। मार्केट में उतरने से पहले होमवर्क करना बहुत जरूरी है।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर  #rewarding  भी  है। तो आज ही विजिट करें -  https://bit.ly/3xNgbrs. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना  Free Demat Account 5paisa.com  पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK