PAK vs SA : बाबर आजम की धमाकेदार पारी, धोनी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

20 Dec, 2024
PAK vs SA : बाबर आजम की धमाकेदार पारी, धोनी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Babar Azam, South Africa vs Pakistan, 2nd ODI : पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 81 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इस मुकाबले में जमकर चला और उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बाबर आजम ने इस मुकाबले में चार रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के महारिकॉर्ड को भी तोड़ दिया 

धोनी को छोड़ा पीछे

बाबर आजम ने इस मैच में 95 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेलते हुए न केवल अर्धशतक पूरा किया बल्कि एमएस धोनी का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में अर्धशतक लगाने के मामले में बाबर आजम ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने अपने करियर में इन देशों के खिलाफ 38 अर्धशतक लगाए थे, जबकि बाबर आजम अब इस मामले में 39 अर्धशतकों के साथ आगे निकल गए हैं।

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज 

इस अर्धशतक के साथ बाबर आजम अब पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 129 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर आजम और मोहम्मद यूसुफ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों ने 95-95 अर्धशतक जड़े हैं।

साल 2020 के बाद वनडे में पूरे किए 2500 रन 

बाबर आजम ने इन दोनों उपलब्धियों के साथ-साथ एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2020 के बाद से वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 2500 रन पूरे कर लिए हैं। अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 122 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 119 पारियों में 56.77 की औसत से 5905 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं।

9 हजार रन पूरे 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने लिस्ट ए क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें 186 पारियां खेलनी पड़ीं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK