Pakistan में रविवार को एक आतंकी घटना घटित हुई है। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। यहां एक वैन में कंट्रोल बम से धमाका किया गया। यह हमला 11 देशों के राजनयिकों के एक काफिले पर हुआ था जिसमें रुस के राजनयिक भी शामिल थे। धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले से मालम जब्बा जा रहे विदेशी दूतों के काफिले हुआ। सभी राजदूत सुरक्षित हैं और उन्हें इस्लामाबाद भेज दिया गया है। खबरों की मानें तो जिस वैन पर हमला हुआ वह काफिले के सबसे आगे थी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...