Pakistani Actress Hania Amir News : पाकिस्तानी ड्रामा शो आजकल दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है और भारत में इसे लोग काफी देख रहे हैं। यह वजह है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शो ने यूट्यूब में पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। हानिया आमिर का शो 'मुझे प्यार हुआ था', शो को अबतक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह धारावाहिक को 2022 में रिलीज किया गया था। हानिया आमिर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने कि लिए देखिए ये Video….