Viral Video: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़ी एक शर्मानक घटना इंटरनेट जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान मूल की एक महिला लंदन की एक दुकान से कबाब चुरा कर भाग रही थी तभी वो दूसरी दुकान में घुस गई। लेकिन दुकान के मालिक ने उसे दुकान के अंदर ही बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे इंटरनेशनल कलेश तक घोषित कर दिया। आप भी पहले ये वीडियो देख लीजिए जो वायरल हो रहा है फिर आपको पूरा मामला समझाते हैं।
Kalesh over A Pakistani origin girl in London caught stealing Kebabs from a shop. When she entered the other shop, the shopkeepers locked her inside.
pic.twitter.com/nO8QEVgDo1
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि महिला बुरी तरह से चीख रही है और पुलिस बुलाने के लिए कह रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूरा मामला महिला के चोरी करने के साथ शुरू होता है। महिला पहले तो एक दुकान से कबाब की चोरी करती है फिर वहां से भाग जाती है और दूसरी दुकान में घुस जाती है। लेकिन दूसरी दुकान के मालिक को पता चल जाता है कि वो चोरी कर के आई है। इस वजह से वो उस महिला को अपनी दुकान में ही बंद कर देता है और बाहर से ताला लगा देता है। इसके बाद महिला बुरी तरह से चिल्लाती है और पुलिस बुलाने के लिए कहती है। दुकान के बाहर खड़े लोग उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और इसके बाद से ही महिला सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखए जाने तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं। एख यूजर ने लिखा ‘चोरी तो इनके ब्लड में है’ तो वहीं अन्य एक यूजर ने तो इसे इंटरनेशनल कलेश तक घोषित कर दिया।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...