Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव के दौरान CM Yogi Adityanath और Bulldozer के प्रयोग ने इतना जोर पकड़ा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तो अवैध कार्य और निर्माण को लेकर बुलडोजर के प्रयोग की नौबत काफी कम ही आ रही है। Police भी अपराधी के घर के बाहर बस बुलडोजर खड़ा कर रही है और वह सरेंडर कर दे रहा है। कुछ ऐसा ही मामला अवैध निर्माण करने वालों के साथ है। दरअसल, रामपुर में तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराने वाले ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना निर्माण गिरवाने की गुहार लगाई और प्रशासन ने अगले ही दिन से कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खां के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। ऐसा ही मामला यहां के शाहाबाद तहसील क्षेत्र का है। जहां पर तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकान बना रखे हैं। इतना ही नहीं कुल बिल्डर्स तो प्लाटिंग में लगे हैं। ऐसे में शनिवार को तालाब की पैमाइश करने पहुंचे एसडीएम से ग्रामीणों ने खुद तालाब की जमीन पर बने मकान को तोडऩे की गुहार लगा दी।
योगी के इस मॉडल को देखते हुए यहां के लोगों ने अपने मकान गिरवाने की अर्जी तक दे दी है। आपको बता दें कि रामपुर जिले की शाहबाद तहसील क्षेत्र के मित्रपुर गांव में तालाब में ग्रामीणों ने पक्के मकानों निर्माण कर लिया था। इनकी शिकायत के आधार पर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने तालाब की पैमाइश शुरू करा दी है। इस पैमाइश में तालाब के अंतर्गत जितने मकान हैं, उन सभी को नोटिस देकर उन पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया से पहले ही लोग अपना अवैध निर्माण गिरवाने की सिफारिश में लगे हैं।
UP News : Pilibhit की Masjid पर चलेगा Bulldozer! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, ...
Supreme Court on Bulldozer Action : गैरकानूनी… Prayagraj में बुलडोजर की मनमानी पर ...
Bulldozer Action से नाराज सुप्रीम कोर्ट, देश कानून से चलता है ...
Haldwani News: Mastermind Abdul Malik Arrested From Delhi, Brother of SP Leader Also Involved ...