Parakram Diwas 2021: Netaji Subhash Chandra Bose जयंती पर Mamata ने निकाली पदयात्रा, BJP करेगी Parakram Diwas समारोह- Watch Video

23 Jan, 2021

 

Parakram Diwas 2021: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को  लेकर राजनीति अभी से ही शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टी के नेता को दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं। ममता अपनी सत्ता बचाने में लगी हैं तो वहीं, BJP बंगाल में कमल का फुल खिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच आज वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर BJP और TMC दोनों पार्टी में राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में आयोजित 'पराक्रम दिवस' समारोह करेंगे। वहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी 8 किलोमीटर की पदयात्रा किया। 

आज बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में पैदल यात्रा निकाला। दीदी ने ये पदयात्रा कोलकाता के श्याम बाजार इलाके से शुरू की और करीब 8 किलोमीटर की ये पैदल यात्रा रेड रोड इलाके में जाकर खत्म हुई थी। 

बता दें पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती पर आज उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने ट्वीटकर कहा, "महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।"

आपको बता दें कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा कहा गया है, 'नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा और सम्मान को याद रखने के लिए, भारत सरकार ने देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके 23 जनवरी को आने वाले जन्मदिवस को हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। नेताजी ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाई।' 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK