Lakshya Sen Magical Shot: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं। भारत ने अब तक इस ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। दोनों ही ब्रॉज मेडल हैं और दोनों ही शूटिंग में आए हैं। अब हर किसी की नजर भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पर टिकी हुईं हैं। भारत के तीन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय ने प्री क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। तीनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। लेकिन फिलहाल लक्ष्य सेन अपने शानदार खेल के लिए लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बुधवार को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी तो हराकर उन्होंने प्री क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके ‘मैजिकल बैकहैंड नो लुक शॉट’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस शॉट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के साथ खेला गया भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का मुकाबला आसान नहीं था। कड़े मुकाबले में प्रेशर को सही तरीके से हैंडल करते हुए उन्होंने यह मुकाबला अपने नाम किया। इसी बीच मुकाबले में उन्होंने एक ऐसा शानदार शॉट खेला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। लंबी चल रही रैली के बीच लक्ष्य ने ‘मैजिकल नो लुक बैकहैंड शॉट’ खेला और अंक हासिल किया। लक्ष्य के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मुकाबले में उन्होंने पहला गेम थोड़ी मश्क्कत के बाद 21-18 से अपने नाम किया तो वहीं दूरा गेम आसानी से 21-12 से जीता और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
If I was his opponent, I would cry foul & file a suit claiming that I was confronted by an unnatural opponent who possessed three arms…
😳
👍🏽💪🏽🇮🇳pic.twitter.com/4p5EsPNxyV
लक्ष्य सेन के साथ साथ एक और भारतीय शटलर एच एस प्रणय ने प्री क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। प्री क्वाटर फाइनल में दोनों एक दूसरे के सामने नजर आएंगे और पेरिस ओलंपिक में बारत बनाम भारत नजर आएगा। एच एस प्रणय ने भी ग्रुप स्टेज के मैचों में शानदार खेल दिखाया है और पिछला मैच जीत प्री क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही भारतीय शटलर इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में होने वाला मुकाबला दोनों के लिए ही कड़ा हो सकता है। इससे पहले दोनों 7 बार एक दूसरे के आमने सामने आए हैं। जिसमें से 4 बार लक्ष्य ने बाजी मारी है तो वहीं 3 बार प्रणय ने जीत हासिल की है।
Paris Olympic 2024: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से मिलने पहुंचा आतंकी हारिस डार, ...
Los Angeles Olympics 2028 : 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की होगी ...
Paris Olympics 2024: Gold से चूके Neeraj Chopra, पर रिकॉर्ड बुक में दर्ज ...
Paris Olympic 2024: Silver Medal जीतने के बाद पहले Interview में Neeraj Chopra ...