Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat : पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत ने छठा मेडल जीत लिया है। 21 साल के भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने शुक्रवार (9 अगस्त) को मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराते हुए मेडल जीता। इसी के साथ अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं। उन्हें इस मेडल को जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दरअसल, ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले से पहले उन्हें रातभर अपना वजन कम करना पड़ा। विनेश फोगाट की तरह उनका भी वजन बढ़ गया था। अगर अमन रात भर में अपना वजन कम नहीं करते तो वो भी विनेश फोगाट की तरह डिसक्वालीफाई हो सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमन ने करीब 10 घंटे में 4.6 किलोग्राम वजन घटाया है।
#WATCH | Paris: On wrestler Aman Sehrawat winning a bronze medal in the men's freestyle wrestling event at #ParisOlympics2024, National Wrestling Coach Virendra Dahiya says, "We are happy...Aman stood on the expectations of the people of the country...Yesterday evening when the… pic.twitter.com/pnhiPv7rZS
— ANI (@ANI) August 9, 2024
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद अमन का वजन 4.6 किलो बढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने 10 घंटे की कड़ी मेहनत की और मैच से पहले अपना वजन कम कर लिया। इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय कुश्ती दल के कोच विरेंद्र दहिया ने एएनआई से बात करते बताया कि अमन को अगले मुकाबले के लिए प्रेरित किया गया और उसके बाद एक घंटे का हॉट बाथ सेशन हुआ। फिर जिम में करीब एक घंटे तक बिना रुके दौड़ लगाई। इससे उनका काफी पसीना बहा और उन्हें वजन कम करने में मदद मिली। कुछ देर ब्रेक के बाद अमन के पांच मिनट के सौना बाथ के पांच सेशन हुए। आखिरी सेशन तक उनका वजन 900 ग्राम ज्यादा था। इसके बाद उन्हें हल्की जॉगिंग की और अंत में 15 मिनट के पांच रनिंग सेशन हुए। सुबह 4:30 बजे तक, अमन का वजन 56.9 किलोग्राम हो गया था, जो कि उनकी कैटेगरी से 100 ग्राम कम था।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले विनेश डिसक्वालीफाई कर दी गईं। मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। उन्होंने सारी रात वजन घटाने की काफी कोशिश की। उन्होंने अपने कपड़े छोटे करवाए, बाल भी कटाए। लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ। विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
कोच विरेंद्र दहिया ने अमन को लेकर कहा, "मैंने पूरी रात कुश्ती मुकाबलों के वीडियो देखे। हम हर घंटे अमन का वजन जांचते रहे। हम पूरी रात नहीं सोए, दिन में भी नहीं। वजन कम करना हमारे लिए सामान्य बात है, लेकिन पिछले दिन (विनेश के साथ) जो हुआ, उसके कारण तनाव था, बहुत तनाव था। हम एक और पदक हाथ से जाने नहीं दे सकते थे।"